
बॉलीवुड एक्टर रितिक रौशन ने रविवार को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गईं इसी के साथ खबरें आईं कि वहां मौजूद मेहमानों ने बताया कि रितिक की पूर्व पत्नी सुजेन खान को न्यौता नहीं दिया गया था। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थडे में बुलाने के सिलसिले में जब सुजेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे बच्चो की वजह से रितिक और मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। हम अच्छे मां-बाप हैं और एक-दूसरे के लिए यही हमारी प्राथमिकता है। लेकिन हम इसे सामाजिक नहीं बनाना चाहते और ना ही हम दोस्तों की तरह एक साथ घूमते है। मुझे न्यौता ना देने की वजह को मैं समझती हूं।
दरअसल हम दोनों अपने-अपने बर्थडे पर एक-दूसरे को न्यौता नहीं देते। लोगों को बिना किसी बात के बतंगड़ बनाने में मजा आता है। ऊपर वाले की कृपा से हमें हमारी पसंद से एक-दूसरे से शांति भी मिली है। मैं हमेशा रितिक के लिए दुआ करुंगी कि वह जो भी करें उससे खुश रहें और मुझे पता है कि वह भी मेरे लिए यही दुआ करेंगे।

Leave a comment