रितेश को उनके बेटे ने बाबा कहकर बुलाया

रितेश को उनके बेटे ने बाबा कहकर बुलाया

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के लिए नया साल खुशियां लेकर आया। यह बात उन्होंने खुद टि्वटर पर अपने फैंस के साथ साझा की। रितेश ने बताया कि उनके बेटे रियान ने पहली बार उन्हें बाबा कहकर बुलाया है।

यह मैजिकल मूवमेंट रितेश ने सभी फैंस के साथ शेयर किया है। रितेश ने ट्वीट किया साल 2016 की क्या शानदार शुरूआत है। मेरे बेटे रियान ने मुझे पहली बार बाबा कहकर पुकारा है। रितेश देशमुख जल्द ही बैंक चोर, ग्रेट ग्रेंड मस्ती और हाउसफुल 3 में नजर आएंगे। जेनेलिया डीसूजा ने साल 2014 नवंबर में रियान को जन्म दिया था।

 

Leave a comment