
बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का बेटा टाइगर हमेशा से ही सलमान के चहेते रहे है। इस तरह टाइगर ने अपनी हेल्थ और फिजीक पर बेहद काम भी किया है। इस प्रकार इसी के चलते कुछ वक्त पूर्व यह भी खबर भी आई थी कि सलमान अब शीघ्र ही टाइगर को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च भी करने को है। अब बतौर अभिनेता जनता टाइगर को कब देख पाएगी यह तो नहीं पता, परन्तु इंडस्ट्री में टाइगर कि एंट्री हो चुकी है। जी हां, सलमान की आगामी फिल्म सुल्तान के लिए टाइगर बतौर असिस्टेंट निर्देशक काम भी कर रहे हैं।
मुंबई के ही एक कॉलेज से ग्रेजुएट टाइगर इस फिल्म के लिए निर्देशक अली अब्बास जफर के सहायक के तौर पर जुड़े हुए है। एक ओर जहां सब यही जानना चाहते हैं कि सलमान टाइगर को कब लॉन्च करेंगे, वहीं टाइगर के पिता शेरा का मानना है कि टाइगर का हार्ड वर्क ही उन्हें आगे लेकर जाएगा। इस तरह शेरा के मुताबित यदि टाइगर अभिनेता बनना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें बेहद कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी।

Leave a comment