2016 में भी बेहद बिजी रहेंगे इरफान

2016 में भी बेहद बिजी रहेंगे इरफान

बॉलीवुड में संजीदा किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्टर इरफान खान इस साल और अधिक व्यस्त रहने वाले है। 2015 में धमाल मचाने के बाद इरफान इस साल भी बेहद बिजी रहेंगे। इरफान ने अनूप सिंह की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इरफान खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी दौर था, जब वे छोटे-मोटे किरदार किया करते थे और उनके कई रोल फिल्म से काट दिए जाते थे, लेकिन आज उनकी मेहनत का नतीजा है कि वह अपनी शर्तों पर अपने मनपसंद किरदार चुनते है।

बता दें कि इरफान के लिए 2015 बेहद भाग्यशाली साबित हुआ है। इरफान 2015 में दीपिका पादुकोण के साथ पीकू और ऐश्वर्या राय के साथ जज्बा जैसी अलग तरह की फिल्मों में नजर आए, वहीं आरुषि मर्डर केस पर आधारित तलवार में भी उनकी भूमिका की जमकर सराहना हुई। इसी साल इरफान की हॉलिवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड भी रिलीज हुई थी। साथ ही उन्होंने अपने जापानी टेलिविजन शो की शूटिंग भी खत्म की है।

 

Leave a comment