फितूर का पोस्टर हुआ रिलीज, कैटरिना और आदित्य है सह-कलाकार

फितूर का पोस्टर हुआ रिलीज, कैटरिना और आदित्य है सह-कलाकार

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने निर्देशक सुधीर मिश्रा की फ़िल्म ये साली ज़िन्दगी से रुपहले परदे पर क़दम रखा, लेकिन उनका फिल्मी सफ़र ख़ासा धीमा रहा। उनके मुताबिक़ इसकी वजह है, बॉलीवुड में उनका कोई परिचित न होना। अदिति जल्दी ही फ़िल्म वज़ीर में फ़रहान अख्तर के साथ इश्क़ लड़ाती नज़र आएंगी। इसी सिलसिले में बीबीसी ने उनसे की ख़ास मुलाक़ात। अदिति का कहना है कि उन्हें अपनी क़ाबिलियत पर पूरा भरोसा है। वे कहती हैं, मैं बॉलीवुड में अपनी जगह तो बना ही लूंगी। उनका मानना है, हमारी इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों को भी बराबर के मौक़े मिलने चाहिए। उनका कहना है कि बाहर से आए लोगों को मौके तो मिलते हैं, लेकिन कम मिलते है। लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, बॉस, मर्डर 3 और ख़ूबसूरत जैसी कमर्शियल फ़िल्मों का हिस्सा रहीं अदिति कहती हैं कि उन्हें मसाला फ़िल्मों से परहेज़ नही। उनके मुताबिक़ फ़िल्म की कहानी दमदार होनी चाहिए।

बजरंगी भाईजान को बेहतरीन कमर्शियल सिनेमा क़रार देते हुए वह कहती हैं, हम भी बेहतरीन मसाला फ़िल्में बना सकते है, लेकिन पता नहीं हमें ख़ुद पर भरोसा नहीं है, तभी हम स्टार अभिनेता, स्टार निर्देशक या स्टार निर्माता लेने की बात सोचते है। अदिति ने 2011 में इम्तियाज़ अली की फ़िल्म रॉकस्टार में छोटा सा किरदार निभाया। रणबीर कपूर के बारे में उनका कहना था, मुझे रणबीर कपूर बेहद पसंद है। पिछले कुछ साल उनके मुश्किल में गुज़रे हैं क्योंकि उनकी फ़िल्में नहीं चली। 8 जनवरी 2016 को रिलीज़ हो रही उनकी फ़िल्म वज़ीर में फ़रहान अख्तर और अमिताभ बच्चन अहम किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 4 जनवरी 2016 में आएगा। फितूर में कटरीना कैफ, फिरदौस और आदित्य रॉय कपूर नूर का किरदार निभा रहे है। बताया जा रहा है कि फिल्म में आदित्य के तीन लुक देखने को मिलेंगे। इनके अलावा तब्बू, अदिति रॉय हैदरी, लारा दत्ता और राहुल भट्ट भी नजर आएंगे। इस फिल्म की स्टारकास्ट में पहले रेखा भी शामिल थीं पर फिल्म के फाइनल शॉट्स पसंद नहीं आने के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद रेखा की जगह तब्बू को कास्ट किया गया। फितूर 12 फरवरी 2016 को रिलीज होगी।

 

Leave a comment