
कहते हैं यह सोशल मीडिया जो न कराए वह कम है। ऐसा ही कुछ ऋषि कपूर के बारे में भी है। अक्सर उन्हें अपने विवादास्पद ट्वीट्स की वजह से जाना जाता है और अक्सर उनके कोई न कोई पंगे किसी न किसी बहाने से चलते रहते है। ताजा मिसाल उनके एक ऐसे ट्वीट की है, जिसकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब आलोचना हो रही है। उनका ट्विंकल खन्ना को जन्म दिन की बधाई देने का तरीका बहुत ही बेहूदा माना जा रहा है और सोशल नेटवर्किंग सर्किट्स में काफी चल रहा है। आज ही ट्विंकल 41 साल की हुई हैं और ऋषि कपूर ने उन्हें ट्विटर पर कुछ ऐसे बधाई दी है। जन्मदिन मुबारक डियर वन! जब बॉबी 1973 में अक्सर कोई लड़का के जरिए मैं तुम्हारी मम्मी को रिझाने की कोशिश कर रहा था, उस समय तुम उनके पेट में थीं...हा हा हा हा हा हा हा.........

Leave a comment