सोशल साइट पर सलमान को बधाई देने वालों का लगा तांता

सोशल साइट पर सलमान को बधाई देने वालों का लगा तांता

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान के 50 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें बॉलीवुड सितारों ने सोशल साइट पर ढेरों बधाई भेजी।हालांकि दबंग खान ने अपने पचास साल पूरे कर लिए है लेकिन, कुछ लोगों पर उम्र का असर दिखाई नहीं पड़ता और सलमान भी उनमे से एक है। टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (@MirzaSania) ने ट्विटर पर सलमान के साथ अपनी तस्वीर डाली और लिखा, 50 साल! कुछ लोगों के लिए उम्र सिर्फ़ एक संख्या है, हैप्पी बर्थडे! फ़िल्म कलाकार शाहिद कपूर (@shahidkapoor) ने ट्वीट किया, हैप्पी बर्थडे बीइंग सलमान ख़ान। हम आपसे प्रेरणा लेते हैं भाई। हम आपको अगले 50 साल तक स्क्रीन पर देखना चाहते है।

फ़िल्म अदाकारा जेनेलिया देशमुख (@geneliad) ने लिखा, हैप्पी बर्थडे! हम आपसे मुहब्बत करते है। इसी तरह रितेश देशमुख (@Riteishd) ने ट्विटर पर लिखा, 50 साल की उम्र के दूसरे लोग आज ख़ुद को बेकार समझते होंगे। मुझे भी आपको देख ऐसा ही लगता है, हैप्पी बर्थड भाऊ। यशराज फ़िल्म्स (‏@yrf) ने ट्वीट किया, यह उनका जन्मदिन है। यह खुशी का मौक़ा है। फ़राह ख़ान (@TheFarahKhan) का ट्वीट था, यह बंधन तो प्यार का बंधन है। मल्लिका शेरावत (@mallikasherawat) ने बधाई दी और बताया कि इस पार्टी में उन्हें बहुत मज़ा आया।

सांसद राजीव शुक्ला (@ShuklaRajiv) ने लिखा, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है, स्वस्थ रहें, खुश रहें। फ़िल्म निर्देशक सुभाष घई (@SubhashGhai) का ट्विटर संदेश था, हैप्पी बर्थडे! आप दीर्घायु हो। आज आप सबसे प्यारे इंसान और स्टार है। फ़िल्म अभिनेता तुषार कपूर (@TusshKapoor) ने सलमान ख़ान को बेमिसाल इंसान, अभिनेता, कलाकार और स्टार बताया।

 

Leave a comment