लूलिया ने सलमान की बॉडीगार्ड का गाना गाया

लूलिया ने सलमान की बॉडीगार्ड का गाना गाया

बॉलीवुड में प्रेम और दबंगई के अनूठे कॉम्बो के लिए फेमस सलमान खान की 2011 में आई फिल्म बॉडीगार्ड के गाने तेरी मेरी... को रोमानी मॉडल लूलिया वंतूर गुनगुना रही है। जी हां लूलिया ने इसी गाने के रोमानी वर्जन को गाते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि लूलिया और सलमान का नाम काफी समय से साथ जोड़ा जा रहा है और माना जा रहा है कि सलमान लूलिया से शादी करेंगे। सलमान के जन्मदिन से पहले ऐसी अफवाहें फैली हुईं थी कि सलमान अपना और लूलिया वंतूर का रिश्ता भी बर्थडे के दिन सार्वजनिक करेंगे, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं।

 

Leave a comment