
बॉलीवुड स्टार्स ने 24 दिसंबर की रात को क्रिसमस पर जमकर मस्ती की। आमिर खान अपने बेटे आजाद के लिए सेंटा क्लॉज बने तो करीना कपूर, सलमान खान, सैफ अली खान, सोहा और करिश्मा ने खूब इंज्वॉय किया। करीना कपूर और सलमान खान इंडस्ट्री के अच्छे दोस्त हैं लेकिन करीना के पति सैफ अली खान और सलमान को लेकर अक्सर यह भ्रम बना रहता है कि दोनों खान उतने करीब नहीं है। लेकिन इस क्रिसमस सेलेब्रेशन की तस्वीरें साफ कह रही हैं कि सलमान-सैफ के बीच कोई गिले-शिकवे नहीं है।
दोनों खान संग सैफ-करीना की बहनें सोहा और करिश्मा भी खूब मस्ती करती नजर आ रही है। साथ ही आमिर बेटे आजाद के लिए दी गई पार्टी में बच्चों संग सेंटा बने नजर आ रहे हैं। करिश्मा के बच्चे मासी करीना और नानी के साथ नजर आए।

Leave a comment