शाहिद को रंगून के सेट पर सैफ अली लगे प्रोफेश्नल

शाहिद को रंगून के सेट पर सैफ अली लगे प्रोफेश्नल

शानदार एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग मूवी रंगून की शूटिंग शुरू कर चुके है। इस फिल्म में शाहिद के साथ नवाब पटौदी यानी सैफ अली खान और क्विन कंगना रानौत भी काम कर रहे है। शाहिद और सैफ के बीच एक चीज कॉमन है और वो है करीना कपूर। करीना शाहिद की एक्स गर्लफ्रैंड है तो सैफ की प्रेजेंट वाइफ।जब से फिल्म अनाउंस हुई है तभी यही चर्चाएं हैडलाइन बनी हुई है। खैर,बात जो भी हो शाहिद ने अपने को-एक्टर सैफ की खुलकर तारीफ की है। शाहिद ने 11 वें गिल्ड अवार्ड के दौरान संवाददाताओं को बताया, मैंने उनके साथ डेढ़ दिन की शूटिंग की है। वह (सैफ) बहुत प्रोफेश्नल है, कोई भी उनके जैसी भूमिका नहीं कर सकता। फिल्म में वह एक महान अभिनेता हैं, इसी तरह कंगना भी हैं, जो बेहतरीन काम कर रही है। आगे देखना है कि लोग कैसे अभिनेताओं पर प्रतिक्रिया देते हैं।

34 वर्षीय अभिनेता की इस साल शानदार फिल्म प्रदर्शित हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।शाहिद ने बताया कि एक फिल्म की असफलता एक ब्रेकअप के जैसा बुरा होता है। हैदर के अभिनेता ने इस साल जुलाई में दिल्ली की लड़की मीरा से शादी की है।

 

Leave a comment