
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म जय गंगाजल के लिए की गई तैयारियों से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन श्रंखला क्वाटिंको में एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस के किरदार को निभाने में काफी मदद मिली। प्रियंका ने जय गंगाजल के ट्रेलर लांच पर कहा, फिल्म जय गंगाजल के लिए जिस तरह का कौशल और काम चाहिए था, उसके लिए की गई तैयारियों की वजह से मैं क्वांटिको में अपने किरदार के लिए तैयार थी। फिल्म में निभाए किरदार के कारण 'क्वांटिको' मेरे लिए काफी आसान हो गया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रियंका पुलिस अधिकारी आभा माथुर का किरदार निभा रही है। प्रकाश झा भी जय गंगाजल में पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे है। प्रकाश झा ने कहा, हमने आभा माथुर को भोपाल में प्रशिक्षण दिया और देखिए कि वह क्वांटिको में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। प्रियंका ने कहा कि वह यूपी में पली-बढ़ी हैं और इसीलिए उनके लिए आभा का किरदार निभाना आसान रहा। जय गंगाजल अगले वर्ष चार मार्च को प्रदर्शित होगी।

Leave a comment