
अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में हुगली नदी में नाव खेते हुए ली गयी अपनी तस्वीर की तुलना लियोनार्दो डिकैप्रियो के अभिनय से सजी फिल्म टाइटैनिक से की है। दि ग्रेट गेट्सबी में डिकैप्रियो के साथ अभिनय करके हॉलीवुड में पदार्पण करनेवाले अमिताभ इस समय महानगर में रिभु दासगुप्ता की फिल्म तीन की शूटिंग कर रहे है।
उन्होंने अपने ब्लॉग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है: नौका में टाइटैनिक के लियोनार्दो डिकैप्रियो की तरह इसके साथ विनाशकारी आईसबर्ग जैसा कुछ नहीं होगा...क्यों? क्योंकि हुगली में बर्फ तो होती ही नहीं है। यह इस दशक का सबसे बचकाना मजाक है। तसवीर में पीकू के अभिनेता नौका पर लेटे हुए हैं और पार्श्व में विद्यासागर सेतु नजर आ रहा है। फिल्म कहानी बनाने वाले सुजॉय घोष फिल्म तीन बना रहे हैं और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी व विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में है।

Leave a comment