जल्द ही बंद हो जायेगा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल

जल्द ही बंद हो जायेगा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है। उनका पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद होने जा रहा है। इस शो को दर्शकों ने अच्छीक प्रतिक्रिया दी है और शो लगातार दर्शकों को हंसाता आ रहा है। खुद कपिल ने भी इस बात की पुष्टिा की है। खबरों की मानें तो आगामी 17 जनवरी से शो बंद होनेवाला है। वहीं सूत्रों की मानें तो कपिल चैनल से खुश नहीं है। कपिल की नाराजगी की वजह हाल ही में इसी चैनल पर शुरू हुआ शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ है। दोनों के नाम लगभग एकजैसे हैं वहीं फॉर्मेट भी लगभग एकजैसा ही है। कपिल ने अपने एक बयान में कहा, हमने अच्छीभ शुरूआत की थी और शो को यहां तक लाने की लिए जीतोड़ मेहनत भी की। ऑडियंस ने भी शो को पॉजिटिव रिस्पां स दिया। जब लोगों को शो की आदत हो गई तो चैनल वालों ने एक और शो लॉन्च  कर दिया। 

उन्होंशने आगे कहा, मैं इस बात को मानता हूं कि चैनल के ऊपर हिट शो देने को प्रेशर रहता है। लेकिन जमे-जमाये शो को इससे फर्क पड़ता है। नये शो को लॉन्चम करना अच्छी बात है लेकिन एक जैसे कंटेट और एक जैसे सेलीब्रिटीज नहीं होने चाहिये। आपको बता दें कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का पहली एपिसोड 22 जून 2013 का प्रसारित हुआ था। 

 

Leave a comment