केटलिन जेनर बनीं 2015 की सर्वाधिक आकर्षक हस्ती

केटलिन जेनर बनीं 2015 की सर्वाधिक आकर्षक हस्ती

अमेरिका की जानी मानी पत्रकार, लेखिका और टीवी की शख्सियत बारबरा वाल्टर्स ने रियलिटी टीवी स्टार केटलिन जेनर को 2015 की सर्वाधिक आकर्षक हस्ती के तौर पर नामित किया है। फीमेल फर्स्ट के अनुसार, 66 वर्षीय आई एम केट की स्टार को यह सम्मान देते हुए उनका नाम एमी शूमर, ब्रैडली कूपर और डोना करन जैसे सितारों से पहले शामिल किया गया है। गौरतलब है कि दुनिया के जाने माने एथलीट ब्रूस जेनर लिंग परिवर्तन के बाद केटलिन जेनर बन गए।

वाल्टर्स ने कहा, सर्वाधिक शानदार व्यक्ति के तौर पर इस हमने जिस व्यक्ति के नाम का चयन किया है वह एक समय दुनिया का महान एथलीट रह चुके है। ब्रुस जेनर ने 1976 में यह ओलंपिक का खिताब जीता था। इससे पहले के विजेताओं में प्रिंसेस डायना, हिलेरी क्लिंटन और अमाल क्लूनी का नाम शामिल है। 

 

Leave a comment