
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म एयरलिफ्ट का पहला गाना सोच ना सके रिलीज किया गया है। यह गाना अक्षय और निम्रत कौर पर फिलमाया गया है। निम्रत कौर, अक्षय के साथ फिल्म में बतौर हीरोईन नजर आएंगी। निम्रत इससे पहले फिल्म लंच बोक्स में इरफान खान के साथ काम कर चुकी है।
एयरलिफ्ट 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत कटयाल का किरदार निभा रहे है। कहानी कुछ इस तरह है कि जब कुवैती बिजनेसमैन रंजीत पता चलता है कि उसके लोग खतरे में हैं तो वो कुवैत में फंसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशने में जुट जाता है। रंजीत की मदद से भारतीय, इराकी हमले से बच निकलते है। राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी।

Leave a comment