SRK के बयान को लेकर फिल्म दिलवाले के खिलाफ प्रदर्शन

SRK के बयान को लेकर फिल्म दिलवाले के खिलाफ प्रदर्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और काजोल की 125 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म दिलवाले शुक्रवार को रिलीज हुई है। गोरखपुर में शिवराष्ट्र सेना कार्यकर्ता इसके विरोध में उतर आए है। इन्टॉलरेंस पर दिए गए शाहरुख खान के बयान को लेकर कार्यकर्ताओं ने जुबली टॉकीज के बाहर प्रदर्शन किया। गोरखपुर के अलावा वाराणसी में भी फिल्म 'दिलवाले' का विरोध किया जा रहा है। लोगों ने सिगरा थाना क्षेत्र आईपी मॉल में प्रदर्शन किया और दिलवाले फिल्म का टिकट खरीदने वालों को मॉल से भगा दिया। शाहरुख खान ने 2 नवंबर को एक चैनल के प्रोग्राम में कहा था- देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है, तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हू। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।

भारत में कोई देशभक्तश सेक्युलरिज्म के खिलाफ जाकर सबसे बड़ी गलती करता है। उनसे भारत में बतौर मुस्लिम उनकी जिंदगी पर सवाल पूछा गया था। इस पर शाहरुख ने कहा था- कोई भी मेरी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता। कोई ऐसी हिम्मत नहीं कर सकता।

एक स्टार होने के नाते सभी नैतिक मुद्दों पर स्टैंड नहीं ले सकता। हम फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात कर सकते हैं। लेकिन लोग मेरे घर के बाहर आ जाएंगे और पत्थर फेंकेंगे। अगर कोई स्टैंड लेता है तो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा। दिलवाले की रिलीज से पहले एक्टर शाहरुख खान ने इन्टॉलरेंस के मुद्दे को लेकर दिए बयान पर गुरुवार को माफी मांगी थी। उन्होंने कहा है कि मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं माफी मांगता हूं। शाहरुख ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में यह बात कही।

 

Leave a comment