
राजकुमार हिरानी की फिल्म साला खडूस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में माधवन मुख्य किरदार में हैं और कोई शक नहीं कि काफी दमदार दिख रहे है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बॉक्सर के लुक में माधवन ऐसे लग सकते है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा कर रही है। जबकि प्रोडक्शन का भार संभाला है राजकुमार हिरानी फिल्म और यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने। नाम की तरह यह ट्रेलर भी आपको काफी उकसाती हुई लगेगी। खासकर एक डॉयलोग ने हमारे मन में जगह बना लिया है, स्पोर्ट्स से पॉलिटिक्स हटाकर देखो.. तो गली गली में चैपियंस मिलेंगे.. माना कि स्पोर्ट्स पर कई फिल्में बन चुकी हैं और कई बन रही है। खासकर बॉक्सिंग पर तो हाल ही हमने कई फिल्में देखी है। लेकिन फिर भी यहां आपको कुछ ऐसा दिखेगा, जो दूसरी फिल्मों से अलग है। शायद स्टारकास्ट..

Leave a comment