जानिए आखिरकार शिल्पा ने पुरानी अभिनेत्रियों के बारे में क्या कहा

जानिए आखिरकार शिल्पा ने पुरानी अभिनेत्रियों के बारे में क्या कहा

अभिनेत्री और व्यवसायी Shilpa Shetty का कहना है कि उन्होंने जब ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था तब अभिनेत्रियों में अपने शरीर को Slim फिट रखने के लिए व्यायाम करने का चलन नहीं था। शिल्पा ने कहा कि आजकल हर कोई फिट है, लेकिन जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तब बेहद कम अभिनेत्रियां ही फिटनेस का ख्याल रखती थीं। उस समय के चलन के मुताबिक ज्यादा पतली अभिनेत्रियों को पसंद नहीं किया जाता था।

शिल्पा के मुताबिक कुछ निर्माता तो यह चाहते थे कि मैं थोड़ा वजन बढ़ा लू। शिल्पा ने ये बातें परिणीति चोपड़ा के वजन कम करने से संबंधित सवाल के जवाब में कही। शिल्पा ने कहा कि आज के दौर में लोग फिटनेस को लेकर जागरूक हो गए हैं और कई तरीके भी आ गए हैं जिनके जरिए फिट रहा जा सकता है। शिल्पा ने कहा कि जरूरी है कि इस बात के प्रति भी जागरूकता लाई जाए कि अच्छे आहार की मदद से आप फिट रह सकते हैं। शिल्पा ने खानपान को लेकर द ग्रेट इंडियन डाइट भी लिखी है। उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए तनाव दूर करना भी जरूरी है।

 

Leave a comment