
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य जैसे उनके पैट सेज (पालतू कुत्ता) का सोमवार को मौत हो गई है। इस तरह यह सूचना धर्मेंद्र की पत्नी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर साझा की है। इस प्रकार उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, आज सुबह हमारा प्रिय सेज हमें छोडक़र चला गया है। वह हमारे परिवार का अद्भुत सदस्य था, सभी का प्यारा था। इस दु:ख को जाहिर करने के लिए शब्द ही नहीं है। हेमा ने कहा कि उनका पालतू कुत्ता सभी का प्रिय होता था।
उन्होंने कहा कि, वह हमारी जिंदगी का भाग था, खूबसूरत, खेलने वाला और सबके आस-पास उछलता-कूदता था। वह ईश्वर को प्यारा हो गया। हेमा ने कहा कि, यह मुश्किल वक्त है, जब हमारा पालतू जानवर अक्समात चला गया। हम इस नुकसान की भरपाई में कामयाब भी नहीं है। इस तरह हेमा ने अपने दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की एक फोटो भी शेयर की है।

Leave a comment