
अभिनेता और गायक फरहान अख्तर ने रॉक ऑन 2 की अपनी सह कलाकार श्रद्धा कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार गायिका है। यह फिल्म 2008 में आई रॉक ऑन की सीक्वल है और इसमें फरहान, अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई, पूरब कोहली के साथ श्रद्धा भी है। फरहान ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनके साथ काम करना अनूठा है। उनकी आवाज गजब की है, वह शानदार गाती है। उनके तीन गाने है। केवल मैं ही नहीं बल्कि शंकर महादेवन, एहसान और लॉय भी उनके गायन से हैरान रह गए।
उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह तैयार होकर काम पर आती है। हमारे साथ में कई दृश्य हैं और यह एक अनूठा अनुभव रहा। 41 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने चार गाने गाए हैं जबकि श्रद्धा ने तीन गानों में अपनी आवाज दी है।

Leave a comment