
बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख और काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म दिलवाले में राज और मीरा की लव कैमेस्ट्री देखने का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार भी है। इस तरह इस फिल्म के जारी से एक सप्ताह पूर्व फिल्म दिलवाले की टीम ने अपने चाहने वालों के लिए सरप्राइज भी दिया है। फिल्म का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर से भिन्न इस प्रिव्यू को शाहरूख- काजोल के रोमांस पर केन्द्र किया गया है। यह प्रिव्यू बेहद कुछ फिल्म की कहानी भी बयां करता है। इस प्रिव्यू में एक्शन, रोमांस, रोमांच और कॉमेडी सब कुछ है।
इस प्रकर दूसरी और वरूण- शाहरूख की भाई वाली केमिस्ट्री भी बेहद अच्छी है यही नहीं एक और बड़ी बात यह है कि इस प्रिव्यू को सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर साझा किया है। जी हां, सलमान फिल्म दिलवाले का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं और यह आस है कि प्रशंसक इससे बेहद प्रसन्न भी होंगे। निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में निर्मित इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन भी अपने मुख्य रोल्स में शामिल हैं। इस तरह यह 18 दिसंबर को सिनेघरों में जारी भी होने को है।

Leave a comment