
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आये है। जी हां दोनों कलाकार बिग बॉस 9 में एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते और पुराने गिले-शिकवे को दूर करते नजर आयेंगे। हाल ही में एक नया प्रोमो आया है जिसमें दोनों स्टागर्स अपनी पिछली फिल्म करण अर्जुन के स्टाइल में नजर आ रहे है।
करण अर्जुन की थीम को ध्यान में रखकर इस प्रोमो को बनाया गया है। यह एपिसोड बेहद खास होगा क्यों कि दोनों अभिनेता कई सालों बाद एक साथ दिखाई देंगे। शाहरुख शो में अपनी आगामी फिल्म दिलवाले को प्रमोशन करने के लिए इस शो में नजर आयेंगे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में है। वरुण और कृति बिग बॉस हाउस में पहले ही आ चुके थे।

Leave a comment