
सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी एवं उनकी आगामी फिल्म दंगल की सह-निर्माता किरण राव यहां बुधवार को बाल अभिनेत्री जैरा वसीम के स्कूल पहुंचीं। जैरा फिल्म में ओलंपिक एथलीट गीता फोगट की बाल भूमिका निभा रही है। एक बयान में कहा गया कि किरण स्कूल प्रधानाचार्य के उस सहयोगात्मक रवैये के लिए धन्यवाद करने पहुंची थीं, जो उन्होंने जैरा के प्रति दिखाया। सेंट पॉल्स इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल ने दंगल की शूटिंग के लिए जैरा को न केवल कई दिनों की छुट्टी दी बल्कि उसे एक निजी अध्यापक भी दिया, ताकि उसकी पढ़ाई का नुकसान न हो।
किरण की नजर में यह बहुत जरूरी और अच्छी बात है, इसलिए वह प्रधानाचार्य का आभार जताने स्वयं स्कूल आई। स्कूल में विद्यार्थियों ने किरण का बहुत पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। आमिर खान प्रोडक्शन्स और यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित दंगल अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होनी है।

Leave a comment