
अभिनेता शाहिद कपूर ने शानदार की असफलता के बाद विशाल भारद्वाज निर्देशित अपनी आगामी फिल्म रंगून की शूटिंग शुरू कर दी है। शाहिद से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अभिनेता ने गुरुवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म की शूटिंग लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।
रंगून में शाहिद हल्की दाढ़ी और पतली सी मूंछ में नजर आएंगे। उन्होंने हाल में फिल्म से जुड़े अपने नए लुक को ट्विटर पर शेयर किया। 1940 के दशक की प्रेम कहानी पर आधारित रंगून द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि लिए हुए है। इसमें सैफ अली खान व कंगना रनौत भी है। शाहिद पूर्व में विशाल भारद्वाज के निर्देशन की कमीने और हैदर जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके है। देखना होगा कि रंगून भी दर्शकों पर वैसा जादू चला पाएगी या नहीं।

Leave a comment