
पिछले कुछ महीनों में परिणीति चोपड़ा सिर्फ फिट ही नहीं बल्कि फैबुलस हो गई है। बीते दिनों रोज उन्होंने एक के बाद एक कई फोटोज ट्विटर पर शेयर की है। इन फोटोज में वे स्लिम, फिट और काफी सिजलिंग नजर आ रही है।
इस फोटोशूट के बारे में परिणीति कहती हैं की 4 साल पहले दुनिया के सामने एक चर्बी वाली और चाइल्डिश लड़की आई थी। 4 साल बाद मैं वह हूं जो बनना चाहती हू। इस खास फोटोशूट के जरिए परिणीती फिट रहने और एक्सर्साइज करने के लिए प्रेरित कर रही है।
परिणीती ने इस फोटो शूट के जरिए अपने फैंस को बताया है वह आज स्ट्रॉन्ग और कॉन्फीडेंट गर्ल है। इससे पहले वह इतनी फिट और स्लिम-ट्रिम कभी नजर नहीं आईं। परिणीती को इंडस्ट्री में आए चार साल हो गए है।

Leave a comment