
अभिनेता शाहरुख खान और आलिया भट्ट के अभिनय से सजी गौरी शिंदे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरु होगी। फिल्म के सह निर्माता करण जौहर ने खुलासा करते हुये बताया है कि यह फिल्म अभी निर्माण शुरु होने से पहले की प्रक्रिया में है। शाहरुख और आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ दिखाई देंगी। जौहर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि, मेरे, शाहरुख और आलिया के साथ गौरी की फिल्म के प्रमुख फोटोग्राफी का काम जनवरी के मध्य में शुरु होगा। निर्माण से पहले का काम पूरे जोर शोर से चल रहा है, उत्साह करने वाली।
22 वर्षीया आलिया ने जौहर के ट्वीट को रिट्वीट किया है। इस अनाम फिल्म का निर्माण शाहरुख की रेड चिली इंटरटेनमेंट, जौहर की धर्मा एवं होप प्रोडक्शन कर रहा है। आर बाल्की से शादी करने वाली गौर शिंदे 2012 में श्रीदेवी के अभिनय से सजी इंगलिश विंगलिश फिल्म के निर्माण से सुर्खियों में आयी थी।

Leave a comment