
निर्माता एवं निर्देशक गोल्डी बहल का मानना है कि सलमान खान और आमिर खान अपनी आने वाली फिल्मों के जरिए कुश्ती को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिला सकते हैं। सलमान सुल्तान और आमिर दंगल में पहलवान की भूमिका निभा रहे है। गोल्डी इन दिनों कबड्डी लीग और फुटबॉल लीग दोनों को ही काफी नजदीक से देख रहे हैं। गोल्डी ने प्रो-रेसलिंग लीग में अपार क्षमता देखते हुए हरियाणा की कुश्ती टीम हरियाणा हैमर्स में निवेश किया है।
गोल्डी ने कहा, दोनों सुपर स्टार के कुश्ती पर आधारित फिल्में करने से जाहिर होता है कि यह खेल देश में किस हद तक लोकप्रिय है। प्रो-रेसलिंग लीग के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा, यह भारतीय मिटटी का खेल है। मेरा बेटा रणवीर भी तकिए के साथ कुश्ती करता रहता है। यह खेल आम जनता को ही नहीं बल्कि देश के बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। लोकप्रिय पहलवान योगेश्वर दत्त गोल्डी की टीम हरियाणा हैमरस का हिस्सा हैं। गोल्डी के दोस्त और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी कुश्ती टीम में निवेश कर रखा है। इस पर गोल्डी ने कहा, अभिषेक मेरे भाई की तरह है तो उनकी टीम मेरी टीम है। उन्हें पता है कि मैंने कुश्ती टीम में निवेश किया है। मैंने उनसे इस बारे में सलाह भी ली थी। अभिषेक एक सफल टीम का गठन करने में कामयाब रहे है।
Leave a comment