सलमान के फैन को पड़े थप्पड़

सलमान के फैन को पड़े थप्पड़

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर अब फैन से मारपीट का मामला सामने आया है। मीडिया से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के घर के बाहर फोटो ले रहे एक फैन को एक्टर के बॉडीगार्ड ने पकड़ कर कई थप्पड़ मारे।

एक न्यूज चैनल के अनुसार सनाउल्ला रहमान नाम का एक शख्स मंगलवार की शाम सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोबाइल से फोटोज ले रहा था। इसके अतिरिक्त्त बताया जा रहा है कि वह अभिनेता की फोटो लेने की कोशिश में घर के आसपास घूम रहा था। आरोप है कि इसी दौरान सलमान का एक बॉडीगार्ड आया और रहमान को पकड़ लिया। रहमान विर्ले पार्ले का रहने वाला है।  

वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार  बॉडीगार्ड ने रहमान को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। जब रहमान भागने लगा तो उसे दौड़ा कर पकड़ा और फिर मारा। इस मामले पर अभी तक सलमान या उनके बॉडीगार्ड्स का कोई रिएक्शंस नहीं मिल पाए है।

मीडिया से हुई बातचीत में रहमान ने कहा की आज मेरी छुट्टी थी तो मैं यहां घूमने चला आया था। बांद्रा आने पर मैंने सोचा सलमान खान की फोटो ली जाए। जिस तरह मुझे पीटा गया वैसा मैंने कोई जुर्म ही नहीं किया था।

 

Leave a comment