चेन्नई बाढ़ पीडितों के लिए आगे आए किंग खान, 1 करोड़ की मद्द दी

चेन्नई बाढ़ पीडितों के लिए आगे आए किंग खान, 1 करोड़ की मद्द दी

चेन्नई में आई बाढ़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस तबाही से निकलने की कोशिश कर रहे चेन्नईवासियों के लिए देशभर से लोग अपनी-अपनी तरह से मदद कर रहे है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई बड़े सितारों ने चेन्नई में मदद की है। अब मदद के लिए बॉलीवुड के सितारे भी आगे आ गए है। बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान ने चेन्नई बाढ़ सकंट के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए है। शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज ने मुख्यमंत्री राहतकोष के नाम पर 1 करोड़ रुपये की धनराशि दान की है। इस पर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है।

इससे पहले ही दक्षिण भारत के सितारे रजनीकांत दस लाख रुपये, अभिनेता विजय ने पांच करोड़ रुपये, धनुष ने पांच लाख रुपये, अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये, जूनियर एनटीआर ने 10 लाख रुपये, महेश बाबू 10 लाख रुपये, रवि तेजा ने 5 लाख रुपये बाढ़ पीडितों के लिए दान कर चुके है।

 

Leave a comment