रामू ने मानी अपनी गलती

 रामू ने मानी अपनी गलती

शहंशाह-ए-बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में बना चुके दिग्गज फिल्मकार रामगोपाल वर्मा को लगता है कि निःशब्द और आग जैसी फिल्मों में उन्हें कास्ट करना बड़ी गलती थी। अपनी सनसनीखेज किताब गन्स एंड थाइज में अमिताभ ने लिखा है, फिल्म खुद्दार में अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस देखकर मैं मोहित हो गया था। लेकिन मुझे लगता है कि नि:शब्द और आग में उन्हें कास्ट करना एक गलती थी। 

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से अमित जी इस बात का पछतावा हुआ होगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया लेकिन मैंने उन्हें मिसप्लेस कर दिया। रामू ने खुलासा किया कि नि:शब्द की शूटिंग के दौरान अमिताभ के मेकअप मैन ने उनसे कहा था कि उन्हें इस रूप में कोई नहीं देखना चाहता है और यह फिल्म नहीं चल पाएगी।

 

Leave a comment