मनीष मल्होत्रा ने मनाया अपना जन्मदिन

मनीष मल्होत्रा ने मनाया अपना जन्मदिन

बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्रियों के पीछे मेकअप आर्टिस्ट और ड्रेस डिजाइनर का बहुत बड़ा हाथ होता है। हाल ही में इंडस्ट्री के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 5 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।मनीष के बर्थडे पर उन्हे विश करने पहुंची उनकी खूबसूरत सेलेब्रिटी फ्रैंड्स। मनीष की बर्थडे पार्टी में श्रीदेवी,करीना कपूर खान,करिश्मा कपूर,उर्मिला मातोंडकर,शिल्पा शेट्टी कुंद्रा,रवीना टंडन और आलिया भट्ट पहुंची।मनीष ने अपनी सेलेब फ्रैंड्स के साथ सोशल साइट पर पार्टी की पिक्स अपलोड की।

इस मौके पर करिश्मा और रवीना टंडन तो काफी कैज़ुअल अवतार में नज़र आईं, वहीं श्रीदेवी ने फ्लोरल पैंट को चुना। शिल्पा और करीना भी किसी से कम नहीं लग रही थीं। हालांकि उर्मिला मातोंडकर फैशन मीटर के मामले में थोड़ी कम ही आंकी गईं।इन सबके अलावा पार्टी में पहुंची आलिया भी क्यूट और डिफरेंट नजर आ रही थी। आलिया लाइनिंग प्रिंट की शॉर्ट स्कर्ट के साथ प्लेन ब्लैक टॉप में स्वीट लग रही थी। मनीष ने चार जन्मदिन के केक काटे और साथ में है फिल्म इंडस्ट्री में उनके पच्चीस साल का जश्न मनाती फैशन मैगेज़ीन की एक प्रति जिसमें उनके साथ काम करने वाली चार बड़ी अदाकाराओं ने पोज़ किया है।

 

Leave a comment