जल्द ही गर्म होगा बिग बॉस का माहौल, ट्विस्ट के साथ घर में एंटर होंगी नोरा और गिजेल

जल्द ही गर्म होगा बिग बॉस का माहौल, ट्विस्ट के साथ घर में एंटर होंगी नोरा और गिजेल

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के घर में मॉडल-एक्ट्रेस गिजेल ठकराल और नोरा फतेही जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों मॉडल सोमवार की रात बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। गौरतलब है कि गिजेल इससे पहले रियलिटी शो वेलकम बाजी मेहमान नवाजी की और सर्वाइवर इंडिया में नजर आ चुकी है। मोरक्कन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस नोरा हाल ही में रिलीज फिल्म Roar: Tigers of the Sundarbans और क्रेजी कुक्कड़ फैमिली में भी नजर आई थी। गिजेल ठकराल किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी है। गिजेल 11वीं क्लास में थीं जब उन्होंने ग्लैडरैग्स मॉडल हंट में एंट्री की थी और टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी। ग्लैडरैग्स मॉडल हंट में गिजेल को मिस बेस्ट बॉडी और मिस पोटेनशियल अवॉर्ड के खिताब से नवाजा गया था। 

Leave a comment