
बदलापुर, हंटर और मांझी : द माउंटेन मैन सरीखी फिल्मों की अभिनेत्री राधिका आप्टे ने गोवा में सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली कबाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वह कहती हैं कि इसे लेकर बहुत उत्साहित है। हाल में लघु फिल्म अहिल्या के लिए तारीफें बंटोर चुकीं राधिका ने एक बयान में कहा, मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित रही हूं और आखिरकार में गोवा में हू। हम आज (शुक्रवार) शूटिंग कर रहे है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हू।
राधिका गुरुवार को गोवा के लिए रवाना हो गई थीं। यहां उनके 15 दिन तक शूटिंग करने की संभावना है। पा. रंजीत निर्देशित कबाली के अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

Leave a comment