फरहान ने जाहिर की जिदंगी न मिले दोबारा का सीक्‍वल बनाने की इच्छा

फरहान ने जाहिर की जिदंगी न मिले दोबारा का सीक्‍वल बनाने की इच्छा

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर चाहते हैं कि उनकी हिट फिल्म जिदंगी न मिले दोबारा की सीक्वल बननी चाहिये। उनकी दिली ख्वाहिश है कि उनकी इस रोड ट्रीप को आगे बढ़ाना चाहिये। फिल्मक में ऋतिक ने इन्वेस्‍टमेंट बैंकर का किरदार निभाया था। फिल्म में कैटरीना कैफ, अभय देओल और कलगी कोचलीन भी मुख्य  भूमिका में थे। फरहान का कहना है कि अगर इस फिल्म की स्टोरी को आगे बढाया जाता है तो वह मजेदार होगा। फिल्म रोड ट्रीप पर आधारित थी। यह ऐसे युवाओं की कहानी थी जो बचपन से साथ थे। बाद में वो एक बैचलर्स पार्टी को आयोजन करते हैं और अपने अंदर छुपे डर का सामना करते है। फिल्मो को दर्शकों ने खासा पसंद किया था। 

फिलहाल फरहान आगामी फिल्म रॉकऑन 2 की तैयारी कर रहे है। फिल्म में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म् एक म्यूभजिकल ड्रामा है। साथ ही फिल्म में अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई मुख्यख भूमिका में है। फरहान जल्दन ही आगामी फिल्म वजीर में नजर आयेंगे जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में है। 

 

Leave a comment