Bigg Boss 9: मरीना को देखकर फिसल गए ऋषभ के कदम

Bigg Boss 9: मरीना को देखकर फिसल गए ऋषभ के कदम

बिग बॉस ने इस हफ्ते घर वालों को पांच दोष नाम का लग्जरी टास्क दिया है। इस टास्क को 5 हिस्सों क्रोध, वासना, लालच, अहम और आलस में बांटा हुआ है। इस टास्क का पहला हिस्सा भी काफी रोमांचक रहा था। लेकिन इस टास्क का दूसरा लेवल वासना इसलिए खास था क्योंकि इसमें वो हुआ जो बिग बॉस के घर में पहले कभी देखने को नहीं मिला। वासना के तहत गुरुवार को बिग बॉस ने प्रिंस नरूला और ऋषभ सिन्हा को अलग रूम में बुलाकर बिठाया। टास्क के दौरान रूम में मॉडल मरीना कुंवर रूम में आईं और उन्होंने आ जरा करीब से गाने पर डांस कर दोनों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश की।

इस दौरान मरीना ने प्रिंस और ऋषभ को छूकर और डांस कर उन्हें आकर्षित करने की कोशिश की,  जबकि दोनों को इस दौरान खुद पर कंट्रोल रखना था, क्योंकि रूम में दोनों की दिल की धड़कने नापने की मशीन भी रखी गई थी और टास्क के दैौरान दोनों को खुद पर इन सबका असर नहीं होने देना था, जो भी इन सबसे से पहले आकर्षित होगा वो टास्क हार जाएगा। टास्क के दौरान ऋषभ ज्यादा आकर्षित हुए और उनकी हार्ट रेटिंग 150 तक भी पहुंचीं जिसके चलते प्रिंस इस टास्क के विजेता बने। यह टास्क घर के सबसे दिलचस्प टास्कों में से एक है, अब देखना यह होगा कि इस टास्क में आगे और किस किसकी परीक्षा होनी बाकी है।

 

Leave a comment