
बॉलीवुड में कितनी ही अभिनेत्रियां ऐसी है जिन्होंने फिल्में कम की है लेकिन अपनी अभिनय प्रतिभा से सबके दिलों पर छाप छोड़ी है। इस इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री है बंगाली बाला कोंकणा सेन शर्मा।कोंकणा ने कम फिल्मों में काम किया लेकिन हर फिल्म में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी। कोंकणा का जन्म 3 दिसंबर 1979 में हुआ। कोंकणा फिल्मेकर और एक्ट्रेस अपर्णा सेन की बेटी है। कोंकणा ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1983 में आई फिल्म इंदिरा से किया था। इसके बाद वो सीधे साल 2000 में एक बांग्ला थ्रिलर फिल्म एक जे अच्छे कन्या में नजर आई। मगर फिल्म जगत में कोंकणा सेन शर्मा को पहचान फिल्म मिस्टर एंड मिसेस अय्यर से मिली। यह साल 2002 में आई थी। इसका निर्देशन उनकी मां अपर्णा सेन शर्मा ने ही किया था। इस फिल्म के लिए कोंकणा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
इसके बाद कोंकणा साल 2005 में आई फिल्म पेज 3 में नजर आईं। यहां से कोंकणा की पहचान हिन्दी फिल्मों में बढ़ीं। इससे पहले कोंकणा की फिल्में पसंद तो की गई थी मगर उन्हें इसके मुताबिक पहचान नहीं मिली थी क्योंकि अधिकांश फिल्में कमर्शियल रुप से सक्सेसफुल नहीं रही थी। साल 2006 में ओंकारा और साल 2007 में लाइफ इन ए मेट्रो के लिए भी कोंकणा को फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। बेस्ट सपोर्टिंग कैटेगरी के लिए कोंकणा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। कोंकणा सेन शर्मा ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड ईस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। साल 2010 में कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी। दोनों ने साल 2007 में डेटिंग शुरू की थी। कुछ महीने पहले ही कोंकणा अपने पति रणवीर से अलग हो चुकी हैं। रणवीर और कोंकणा तलाक के बाद भी अपने बेटे के म्यूचुअल गार्डियन बने रहेंगे।
Leave a comment