साजिद खान बोले, उन्हें जिंदगी में सिर्फ इस बात का है अफसोस

साजिद खान बोले, उन्हें जिंदगी में सिर्फ इस बात का है अफसोस

 फिल्म मेकर साजिद खान ने कहा है कि उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ लड़ाई करने का अफसोस है लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि अब उन दोनों के बीच सुलह हो गई है। वर्ष 2012 में दोनों ने कथित तौर पर रचनात्मक मतभेदों को लेकर अपने रास्ते अलग कर लिये थे। दोनों ने फिल्म हाउसफुल में साथ काम किया था।

साजिद ने एक इंटरव्यू में कहा, जीवन में एक अफसोस है कि मुझे मेरे सबसे अच्छे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ लड़ाई नहीं करनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि उन्हें भी इसका अफसोस है। नाडियाडवाला और मैं भाई जैसे हैं। उन्होंने भी वह गरीबी देखी है जो मैंने देखी है। वह बहुत अच्छे इन्सान है। उन्होंने कहा, हम 17 सालों से दोस्त थे, लेकिन पिछले दो साल हम दोस्त नहीं थे। अब हम वापस आ गए है। उन्होंने कहा कि हम दोनों को 17 सालों की दोस्ती में दो साल की दुश्मनी की इजाजत है। हम जानते थे कि हमें साथ आना ही होगा।

 

Leave a comment