गंगनम स्टाइल के बाद आया डैडी - डैडी गाना

गंगनम स्टाइल के बाद आया डैडी - डैडी गाना

कोरियन पॉप सिंगर पीएसवाई ने कुछ साल पहले गंगनम स्टाइल डांस से पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया था। गंगनम स्टाइल की धूम इतनी रही, कि मशहूर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब की तकनीक तक में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि उसके हिट्स की संख्या मैक्सिमम हिट्स के नंबर तक को पार कर चुकी थी।

इस गाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए थे। अब वो अपने नए वीडियो गाने डैडी के साथ वापस आए है। और आते ही धूम मचा चुके है। पीएसवाई के डैडी को महज एक ही दिन में 62 लाख लोग देख चुके है, जो कि एक रिकॉर्ड है। इस वीडियो में पीएसवाई एक नवजात से लेकर वृद्ध तक के रोल में दिख रहे हैं और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दे रहे है। इस वीडियो में लीड कैरेक्टर तो बुजुर्ग का है, पर हर उम्र में पीएसवाई उसी तरह से लोगों को झुमा रहे है, जैसे उन्होंने गंगनम स्टाइल से झुमाया था। पीएसवाई ने बातचीत में कहा कि गंगनम स्टाइल को जो सफलता मिली, वो अभिभूत करने वाली रही। ये गंगनम स्टाइल का धमाल था कि यू-ट्यूब को अपने मैक्सिमम हिट काउंटर तक को बढ़ाना पड़ा। अब भी गंगनम स्टाइल वीडियो दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो है। पीएसवाई का डैडी गाना उनके चिपजिप पीएसवाई-दा एलबम में है। जो उनका कोरियाई भाषा में सातवां एलबम है। ये एलबम वो 3-4 सालों की मेहनत के बाद लाए है। जिसमें अनोखा डांस स्टाइल है। पीएसवाई का गंगनम स्टाइल सन 2012 में रिलीज हुआ था।

 

Leave a comment