बिग बॉस 9: कीथ ने बताई अपने बीच में शो छोडने की वजह

बिग बॉस 9: कीथ ने बताई अपने बीच में शो छोडने की वजह

टेलीविजन पर चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस नौ को बीच में छोडक़र जाने वाले अभिनेता कीथ सीक्वेरा गुरुवार को फिर एक बार दोबारा एंट्री कर रहे हैं। उनका इस शो से जाने के पीछे उनके भाई की मौत की वजह से शो को बीच में छोडक़र चले गए थे। कीथ ने बिग बॉस के घर में अपनी प्रेमिका रोशेल राव के साथ प्रवेश किया था।

जब मॉडल कीथ ने उस वक्त घर से बाहर जाने का कारण नहीं बताया था। उन्होंने कहा था कि कोई परिवारिक समस्या है। वह शो को बीच में ही छोड़ कर चले गए, फिलहाल वह इसमें वापसी कर रहे है। शो का विषय डबल ट्रबल है। यह टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित होता है। इसकी मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान कर रहे है।

 

Leave a comment