रणबीर बोले, अब दोस्ती के नाम पर नहीं करूंगा फिल्में

 रणबीर बोले, अब दोस्ती के नाम पर नहीं करूंगा फिल्में

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का कहना है कि वह अब दोस्ती के नाम पर किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे। रणबीर ने फिल्म रॉय की नाकामी के बाद यह सबक लिया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म तभी करेंगे, जब कहानी और किरदार अच्छे होंगे। बता दें कि रणबीर की लगातार तीन फिल्में बेशर्म, रॉय और बॉम्बे वेलवेट बुरी तरह तरह फ्लॉप हो गई। फ्लॉप होने वाली तीनों फिल्मों में रणबीर को सबसे ज्यादा आलोचना रॉय के लिए झेलनी पड़ी हालांकि यह फिल्म रणबीर की नही, अर्जुन रामपाल की थी लेकिन रणबीर के नाम पर दर्शकों के सामने पेश किया गया। जब फिल्म बुरी तरह फलॉप हुई तो रणबीर को काफी आलोचना मिली।

रणबीर कपूर ने कहा कि मेरी गलती थी कि मैंने रॉय की। यह फिल्म मैंने दोस्ती की वजह से की थी। मैं रॉय के फिल्मकारों को इसका दोष नहीं दूंगा क्योंकि मैंने उस फिल्म को करने के लिए कहा था। लेकिन ये जरूर कहूंगा कि अब मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा। अब प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन को अलग रखूंगा।

 

Leave a comment