
बॉलीवुड के जाने-माने दबंग सलमान खान ने सुपरस्टार आमिर खान को पीछे छोड़ते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही सलमान ऐसा कारनामा करने वाले बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर भी बन गए है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ना केवल एक के बाद एक बड़ा धमाका किया है बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शानदार कमाई के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक साल में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस साल जुलाई में रिलीज हुई सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस करीब 321 करोड़ रुपए का कारोबार किया था वहीं फिल्म प्रेम रतन धन पायो भी अब तक 193.22 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही अब तक करीब 514 (321+193) करोड़ रुपए की कमाई के साथ सलमान खान एक साल में सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड के एकमात्र एक्टर बन गए है।
इसके पहले ये रिकॉर्ड बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के नाम पर दर्ज था जिनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म पीके ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 332 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' शानदार कमाई कर तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस तरह सलमान की लगातार यह नौंवी फिल्म है जो इस क्लब में शामिल हुई है।
सलमान इस इंडस्ट्री के अबतक के इकलौते हीरो हैं जिनकी लगातार 9 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। केवल इतना ही नहीं इसेक साथ ही सलमान खान बॉलीवुड के अकेले हीरो हैं जिनकी लगातार 3 फिल्में किक, बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।
Leave a comment