सेंसर बोर्ड की इजाजत ना मिलने पर भी यू-ट्यूब पर आया स्पेक्टर का किसिंग सीन

सेंसर बोर्ड की इजाजत ना मिलने पर भी यू-ट्यूब पर आया स्पेक्टर का किसिंग सीन

जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की 24वीं फिल्म स्पेक्टर के किसिंग सीन पर कैंची चला दी थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में किसिंग सीन भी हटा दिया है और छोटा कर दिया है।

फिल्म के लीड एक्टर डेनियल क्रेग और उनकी को-स्टार के बीच दोनों किसिंग सीन को 50% तक काट दिया गया था। यानि भारत में रिलीज हो रही फिल्म में किसिंग सीन सिर्फ आधा ही दिखाया जाएगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया के साथ #SANSKARIJAMESBOND का हैशटैग लगा रहे थे। लोग ट्वीट करके बता रहे हैं कि भारत का संस्कारी जेम्स बांड कैसा होगा।

 

Leave a comment