आमिर का साथ देने आये रहमान

आमिर का साथ देने आये रहमान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णु‍ता को लेकर दिये गये बयान के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री  भी दो खेमे में बंट गई है। कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ सेलीब्रिटी खुल कर उनका विरोध भी कर रहे है। वहीं आमिर के बयान के समर्थन में अब ऑस्कहर विजेता जानेमाने संगीतकर ए आर रहमान भी उतर आये है। उनका कहना है कि उन्होंेने भी कुछ समय पहले ऐसे ही हालातों का सामना किया था। 

कुछ समय पहले ए आर रहमान के खिलाफ मुंबई के सुन्नी  ग्रुप ने फतवा जारी किया था। उनका आरोप था कि इन्हों ने मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है। राज एकेडमी द्वारा जारी किये गये फतवे में कहा गया था कि मजीदी की फिल्मग मोहम्मथद : मैसेंजर ऑफ गॉड में इस्लाफम का मजाक बनाया गया है। आपको बता दें कि फिल्मे पैगंबर मोहम्मरद पर बनी है। 

रहमान ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि उन्होंनने यह फिल्म  नहीं बनाई है सिर्फ फिल्म में संगीत देने का काम किया था। वीएचपी के नेता सुरेंद्र जैन ने कहा था कि एआर रहमान को हिंदू धर्म में वापस आ जाना चाहिए। उन्होंने खुद स्वीकार किया है उनका संगीत सही ढंग से बिके, इसलिए वो मुसलमान बने क्योंकि दक्षिण में कोई मुस्लिम संगीतकार नहीं था। इसलिए उन्होंने यह धर्म स्वीकार किया था। अब उन्हें  घव वापसी कर लेनी चाहिये। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रहमान ने कहा, मैंने भी असहिष्णुमता झेली है। और एक सभ्यभ समाज में किसी को हिंसक नहीं होना चाहिये। हमें दुनियां को बताना चाहिये कि हम सबसे सभ्या लोग है।

 

Leave a comment