
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शादी के बंधन में बंध गई है। बहुत ही साधारण तरीके से यह शादी समारोह आयोजित किया गया। शादी में करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे।
शादी में तारक मेहता... की कास्ट को भी इंवाइट नहीं किया गया। दिशा की शादी मुंबई के बिजनेसमेन से हुई है। 26 नवंबर को रिसेप्शन के लिए ग्रांड पार्टी आयोजित की जाएगी, जिसमें सीरियल के सभी कलाकार इंवाइट होंगे। दिशा वकानी को तारक मेहता... से पहचान मिली है। दिशा इससे पहले देवदास, मंगल पांडे, सी कंपनी, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी है।

Leave a comment