मेरा रोल सिर्फ आकर्षण के लिए नहीं है: डेजी शाह

मेरा रोल सिर्फ आकर्षण के लिए नहीं है: डेजी शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म हेट स्टोरी 3 में उनका रोल सिर्फ आकर्षण के लिए नहीं बल्कि बेहद महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि  डेजी शाह की फिल्म हेट स्टोरी 3 रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में डेजी शाह बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी। डेजी ने कहा, मेरा रोल सिर्फ मनोरंजन के लिये नहीं है।

यदि फिल्म में मेरा रोल ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता तो मुझे पोस्टर पर जगह नहीं मिलती। इसमें दो गीत मुझ पर फिल्माए गए है। हालांकि पहले एक ही गीत का तय हुआ था, लेकिन बाद में विशाल ने एक और शामिल किया। डेजी ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा कि फिल्म में काया शर्मा एक बिजनेस वूमेन है और वह अपने बिजनेस को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना की है और गीत को पसंद किया है, इससे मैं खुश हू। यह फिल्म 4 दिसंबर को प्रदर्शित होगी। गौरतलब है कि डेजी ने 2014 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म जय हो से डेब्यू किया था।

 

Leave a comment