
अभिनेता सचिन पिलगांवकर का मानना है कि फिल्म फैन से बॉलीवुड में शुरूआत कर रही उनकी बेटी श्रिया को सुपरस्टार शाहरूख के साथ काम सीखने का एक बढ़िया अनुभव हासिल होगा। मनीष शर्मा निर्देशित फैन में शाहरूख खान सुपरस्टार आर्यन खन्ना और उसके बहुत बड़े प्रशंसक गौरव की दोहरी भूमिका निभा रहे है। उन्होंने कहा, मुझे उनके लिए बहुत खुशी है। यह कोई बहुत बड़ी भूमिका नहीं है। यह एक मेहमान भूमिका है और वह फिल्म में सुपरस्टार का किरदार निभा रहे शाहरूख के प्रशंसक के साथ दिखेंगी। प्रशंसक का किरदार भी शाहरूख ने ही निभाया है। उन्होंने मुझसे इस फिल्म के बारे में पूछा और मैंने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया।
सचिन ने बताया, मैं उन्हें अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ सीखने को कहा और कुछ सीखने के लिए शाहरूख से बेहतर क्या हो सकता है। इससे पहले 2013 में आई मराठी फिल्म एकुल्ती एक से 58 वर्षीय अभिनेता अपनी बेटी को लॉन्च कर चुके हैं जिसका निर्देशन उन्होंने ही किया था। सचिन ने बताया कि उन्होंने श्रिया को अभिनय के लिए कोई खास टिप्स नहीं दिया बल्कि इस अवसर को अपने लिए एक बेहतर मौका बनाने को कहा। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फैन अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।
Leave a comment