
बिग बॉस 9 में इस वीकेंड में सलमान ने रिमी सेन और मंदना करीमी की जमकर क्लास ली। साथ ही उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को सेफ बताया, वहीं बेघर होने वाले सदस्य का नाम रविवार को बताने का ऐलान किया। खबरों की मानें तो इस हफ्ते अमन वर्मा बिग बॉस के घर बाहर हो जाएंगे। हालांकि देखा जाए तो ये फैसला मुझे गलत लगता है क्योंकी अमन काफी अच्छा खेल रहे थे। जबकि रिमी सेन को किसी भी टास्क में नदारद देखा गया यही नहीं उन्हें हर बार यही कहते सुना गया कि मुझसे ये नहीं होगा। अब बात ये है कि अगर उनसे कुछ नहीं हो पाएगा तो वे बिग बॉस में करने क्या आईं है। वहीं दर्शक भी उनके ऐटीट्यूड से परेशान और बोर फील कर रहे है। इसलिए कायदे से रिमी को इस बार घर से बेघर होना बनता है।
हालांकि सलमान ने इस बार उन्होंने रिमी को टास्क ना करने पर लताड़ लगाई, वहीं मंदना को भी बताया कि रोशेल केवल अपना टास्क पूरा कर रही थी। किश्वर, दिगांगना और ऋषभ को सलमान ने सेफ बताया, वहीं अमन, रिमी और मंदना डेंजर जोन में रहे। रविवार के एपिसोड में अमन घर से बेघर हो जाएंगे। अमन का घर से जाना काफी शॉकिंग है, क्योंकि इस बार कहा जा रहा था कि रिमी घर से बाहर हो सकती है, लेकिन रिमी को उनके फैंस ने एक और चांस दिया।
Leave a comment