मसाबा के रिसेप्शन में शाहिद-मीरा समेत कई सितारो ने दी दस्तक

मसाबा के रिसेप्शन में शाहिद-मीरा समेत कई सितारो ने दी दस्तक

रविवार रात शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत के साथ डिजाइनर मसाबा गुप्ता और प्रोड्यूसर मधु मंतेना की रिसेप्शन पार्टी अटेंड की। इस मौके पर शाहिद की मां नीलिमा अजीम भी मौजूद रहीं। शाहिद और मीरा यहां काफी स्टाइलिश लुक में दिखे। शाहिद ने ब्लू सूट पहना, तो मीरा ने डिजाइनर अर्पिता मेहता की साड़ी कैरी की। उन्होंने अपने लुक को अनमोल ज्वैलरी और गोल्ड-टच क्लच से कम्पलीट किया। वेडिंग रिसेप्शन में कंगना रनोट ने व्हाइट साड़ी, शार्ट हेयरस्टाइल और रेड लिपस्टिक से अपना लुक कम्पलीट किया। सोनम कपूर यहां बहन रिया कपूर के साथ स्पॉट की गई। कपूर सिस्टर्स को यहां अनामिका खन्ना के डिजाइनर आउटफिट में देखा गया। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने डिजाइनर रोहित बल का लहंगे कैरी किया। वहीं, आलिया भट्ट अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइनर वियर में क्लिक की गईं। दीया मिर्या, नेहा धूपिया, जितेंद्र, रितेश देशमुख, अदिति राव हैदरी, डायरेक्टर विकास बहल, प्रोड्यूसर सुनील और कृषिका लुल्ला, अंशुला कपूर, विवेक ओबरॉय, मंदिरा बेदी भी पार्टी में शामिल हुए।

रिसेप्शन पार्टी में मसाबा गुप्ता ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का आउटफिट पहना। वे ऑफ-व्हाइट एंड ब्लैक लहंगे में स्पॉट की गईं। वही, मसाबा के हसबैंड और प्रोड्यूसर मधु मंतेना ब्लैक शेरवानी में दिखे। बता दें, जून में मसाना और मधु ने कोर्ट मैरिज की थी। इनकी बिग फैट वेडिंग नवंबर में ऑर्गनाइज की गई। 21 नवंबर को मुंबई के 5 स्टार हॉटल में संगीत सेरेमनी हुई तो 22 नवंबर को वैडिंग रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया गया।

 

Leave a comment