फिल्म रुस्तम में खिलाड़ी कुमार का नया अवतार दिखेगा

फिल्म रुस्तम में खिलाड़ी कुमार का नया अवतार दिखेगा

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आगामी फिल्म रुस्तम में एक बिल्कुल जुदा अवतार होंगे। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई गई है। फिल्म के सह-निर्माता एस्सेल विजन, केप ऑफ गुड फिल्म्स एंड कर्ज एंटरटेनमेंट है। फिल्म की पटकथा विपुल रावल ने लिखी है, जबकि टीनू सुरेश देसाई इसका निर्देशन करेंगे। 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठभूमि लिए हुई रुस्तम सच्ची घटना पर आधारित है। यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज होगी।

फ्राइडे फिल्मवर्क्सृ की शीतल भाटिया ने कहा, यह फिल्म 1950 के दशक के आखिर की पृष्ठिभूमि लिए है और पूरी तरह से कल्पना पर आधारित है। रुस्तम असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है। इसे भारत और ब्रिटेन में फिल्माया जाएगा। शीतल ने कहा, फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार के किरदार को एक बिल्कुल अलग अवतार की दरकार है। रुस्तम में संगीत अंकित तिवारी का है।

 

Leave a comment