
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करीब आठ वर्ष से फिल्मों की रूपहली दुनिया में किसी बड़ी भूमिका में नजर नहीं आई है, लेकिन अब जल्दी ही वह फिल्मों में लौटने वाली है। शिल्पा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही फिल्म नगरी में वापसी करेगी।
शिल्पा से जब फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा गया, उन्होंने संवाददाताओं को बताया, मैं कब आपसे दूर गयी? मैं टीवी पर कार्यक्रम कर रही हू, विज्ञापन कर रही हू। फिल्मों के बारे में तो नहीं जानती पर हाल ही में मैंने भूषण कुमार के साथ एक सिंगल किया है, जो तीन दिन में रिलीज होगा। मेरे पास इस दौरान पांच स्क्रिप्ट आई, उनमें से तीन मुझे पसंद नहीं आई, उम्मीद है कि बाकी दो में मेरे लायक कुछ होगा। शिल्पा अपनी किताब द ग्रेट इंडियन डायट के लोकार्पण के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थी।

Leave a comment